Monday, 28 May 2018

कैलास मानसरोवर यात्रा का रास्ता रोकनेवाले चीन की नई चाल : कोलकाता की दुर्गा पूजा को प्रायोजक करेगा चीन

कैलास मानसरोवर यात्रा का रास्ता रोकनेवाले चीन की नई चाल : कोलकाता की दुर्गा पूजा को प्रायोजक करेगा चीन

दुर्गा पुजा यह हिन्दुआें का त्यौहार हिन्दू धर्म के रीति-रिवाजों के साथ ही मनाना चाहिए । हिन्दुआें, कैलास मानसरोवर यात्रा का मार्ग रोकनेवाले इस चीन को दुर्गा पुजा में नही, अपितु भारत में अपना माल बेचने की यह चाल है ! हिन्दुआें, चीन की इस चाल को नाकाम करने के लिए संगठित होकर इसका विरोध करें ! 
देश भर मे पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा प्रसिध्द है ! राज्य से व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों को बनाने के लिए चीन इस बार दुर्गा पूजा को प्रायोजक करेगा !
राज्य में दुर्गा पूजा का आयोजन देखने के लिए लोग दुनिया भर से आते हैं । चीन का वाणिज्यिक दूतावास इस बार कोलकाता के बीजे ब्लॉक की दुर्गा पूजा को प्रायोजक कर रहा है । बीते कुछ सालों से चीन का प्रयास है कि वो राज्य की संस्कृति से परिचित हो सके !
बीते सालों में चीन कई बार कोलकाता पुलिस के साथ मिल कर दुर्गा पूजा में इनाम का ऐलान करता रहा है । इस बार चीन एक कदम और आगे बढा है । चीन इस बार बीजे ब्लॉक की दुर्गा पूजा को प्रायोजक तो करेगा ही इसके साथ ही वो यहां के कलाकारों को अपने देश भेजेगा । चीन, कलाकारों को चीनी आर्ट सीखने के लिए अपने देश भेजेगा !
DURGA POOJA – CHINESE TOUCH !
चीन की कोशिश है कि दुर्गा पूजा के लिए तैयार किया जानेवाले पंडाल में चीनी आर्ट भी शामिल हो ! उसकी कोशिश है कि पंडाल, पगोडा की तरह दिखे । चीन के कुनमिंग में स्थानीय कलाकारों को इस तरह के आर्किटेक्चर के बेहतर नमूने दिखाए थे ।
इस पूजा में जो लोग आएंगे उन्हें भी कई नई चीजें देखने को मिलेंगी । जिसमें चीन की बांसुरी, ड्रैगन डांस और एक्रोबेटिक्स की कलाओं का प्रदर्शन भी होगा । इन सबके लिए चीन से कलाकार बुलाए जाएंगे ।
स्त्रोत : न्यूज 18

No comments:

Post a Comment